ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

गुवाहाटी: भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में आज (शनिवार) पहले ही दिन अपना खाता खोला जब साइकिलिस्ट टी विजयलक्ष्मी ने महिलाओं की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक हासिल किया। मणिपुर की इस साइकिलिस्ट ने 49 मिनट 24 सेकंड में जीत दर्ज की। चाओबा देवी ने भारत को रजत पदक भी दिलाया जिसने 49 मिनट 31 सेकंड में रेस पूरी की।

 

बेंगलुरु: आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन आईपीएल की फीकी नीलामी में 9.50 करोड़ रुपए में सबसे महंगे बिके लेकिन युवा हरफनमौला पवन नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया। भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक जमाने वाले 34 बरस के वाटसन के लिये तीन फ्रेंचाइजी में होड़ लगी थी लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उन्हें सबसे अधिक दाम देकर खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा। स्टार हरफनमौला युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रुपये में खरीदा हालांकि पिछली बार उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। सुबह के सत्र में ये दोनों खिलाड़ी स्टार रहे जब 12 मारकी खिलाड़ियों की बोली लगी थी। लंच के बाद 23 बरस के नेगी के लिये लगी बोली ने सभी को चौंका दिया।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम में मार्च-अप्रैल में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है। भारतीय महिला टीम ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है।

गुवाहाटी: भारत के पूर्वोत्तर की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति की बानगी पेश करते रंगारंग कार्यक्रम के साथ 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ हुआ और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम पर 12 दिवसीय इन खेलों के आगाज का ऐलान किया। गुवाहाटी और शिलांग में हो रहे इन खेलों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 2600 खिलाड़ी भाग लेंगे। मोदी ने खचाखच भरे स्टेडियम में कहा ‘मैं 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन का ऐलान करता हूं।’ इस मौके पर असम और मेघालय के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन मौजूद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख