ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

रांची: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि उन्हें पता है कि युवराज सिंह को बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिल रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि शीर्ष चार बल्लेबाजों के असाधारण रिकॉर्ड को देखते हुए उनके लिए इस बल्लेबाज को उपर के क्रम में भेजना थोड़ा मुश्किल है। शुक्रवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के दौरान धोनी ने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग किया और हार्दिक पांड्या को अपने और युवराज से उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा। युवराज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहली गेंद पर खाता खोले बिना ऑउट हो गए। श्रीलंका को 69 रन से हराने के बाद धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देखो तो युवी हमारे लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता है।

गुवाहाटी: भारतीय टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के फाइनल में अपने चर्चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 0.1 से हार गई। पाकिस्तान के लिये एकमात्र गोल पहले हाफ के अतिरिक्त समय में अवाइसुर रहमान ने किया। पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक के साथ ही इन खेलों में खिताब की हैट्रिक बना ली है। पाकिस्तान ने 2006 और 2010 में भी स्वर्ण पदक जीता था। भारत पूरे मैच में रक्षात्मक हॉकी खेलता रहा। भारत को इन खेलों के ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान ने 1.2 से मात दी थी। इस मैच को देखने के लिये भारी तादाद में दर्शक जुटे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी कोई कमाल नहीं कर सके। पहले हाफ में पूरी तरह से पाकिस्तान का दबदबा रहा और उसने 1.0 से बढ़त बना ली।

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज क्रिकेट इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। विश्व कप में खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी असमंजस चल ही रहा था कि खबर आई की टी-20 फॉर्मेट के माहिर माने जाने वाले कीरॉन पोलार्ड और सुनील नरेन ने टी-20 विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है। कीरॉन पोलार्ड के घुटने में चोट है। वो पिछले नवंबर से क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहे हैं और वो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। वहीं सुनील नरेन अपनी गेंदबाज़ी एक्शन में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी तक वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल नरेन की गेंदबाजी करने पर पाबंदी है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पोलार्ड की जगह कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में चुन लिया है।

रांची: शिखर धवन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक और गेंदबाजों की धातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 69 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बाद में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने खूब परेशान किया। श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर ऑउट हो रहे थे। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। भारत के लिये धवन ने सिर्फ 25 गेंद में 51 रन बनाये। वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 43 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 27 रन बनाये जबकि सुरेश रैना ने 19 गेंद में 30 रन जोड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख