ताज़ा खबरें

रियो डि जेनेरियो: भारत की शटलर पीवी सिंधू ने महिला बैडमिंटन एकल के सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ पीवी सिंधू ने इतिहास रच दिया है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। इस जीत के साथ उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। उनका फाइनल में मुकाबला स्पेन की कारोलीना मरीन से होगा। यह मुकाबला 19 अगस्त को होगा। मैच भारतीय समयानुसार सायं 7:30 बजे शुरू होगा। इससे पहले दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख