ताज़ा खबरें

रियो डि जिनेरियो: भारत की पी वी सिंधू ने रियो आलंपिक में बैडमिंटन की महिला एकल प्रतियोगिता में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये अपनी चीनी प्रतिद्वंदी को 21-13, 21-15 के सीधे सेटों में मात्र 40 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सिंधू अंतिम चार में स्थान बनाने के लिये दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी वांग यिहान से भिड़ेंगी। पहले सेट में ही सिंधू ने शुरुआती बढ़त ले लिये थे, हालांकि ताई खिलाड़ी ने उनका मुकाबला करने की कोशिश की और सेट को ड्रा लेवल तक ले कर आ गयी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुये ब्रेक में अपनी बढ़त बना ली। चीनी ताइपे खिलाड़ी अपने भ्रामक खेल पर निर्भर होकर अंतर को कम करने की कोशिश कर रही थी जबकि सिंधू ने अपने सकारात्मक खेल का परिचय देते हुये पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में ताई ने मजबूती से वापसी की कोशिश करते हुये लाइन के पास कुछ स्मैश मारे और स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ले आयी। हालांकि उसके बाद सिंधु ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ताई को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरे सेट में अपनी बढ़त को 11-6 कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख