रियो डि जिनेरियो: भारत की ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की क्षीण उम्मीद को भी रविवार को तब करारा झटका लगा जब स्टार शटलर साइना नेहवाल ग्रुप चरण में ही पराजित हो गयी जबकि पुरुष हाकी टीम भी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की टेनिस जोड़ी के साथ बाहर हो गयी। जिमनास्ट दीपा कर्माकर पदक जीतने से चूक गईं। फाइनल में दीपा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। भारतीय ओलंपिक दल को बड़ा झटका लगा जब पदक की दावेदार साइना महिला एकल के ग्रुप जी के अपने दूसरे मैच में अपने से कम रैंकिंग वाली उक्रेन की मारिया उलीटीना के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ रियो खेलों से बाहर हो गयी। साइना के घुटने में चोट थी। लेकिन इस निराशाजनक दिन में थोड़ी सी आशा दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने दिलायी। श्रीकांत ने 32 मिनट चले ग्रुप एच के अपने दूसरे मैच में स्वीडन के हेनरी हुर्साकेइनेन को 21-6 21-18 से हराया। सिंधू ने महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में 72 मिनट चले मुकाबले में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन ली मिशेल को 19-21 21-15 21-17 से हराने में सफल रहीं। भारतीय दल के लिये और निराशा सानिया-बोपन्ना की जोड़ी से मिली, जिन्हें मिश्रित युगल स्पर्धा के कांस्य पदक के प्ले आफ मैच में चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक और लुसी हरादसेका से हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीदें बढ़ा दी थी लेकिन उन्हें एक घंटे 13 मिनट में 1-6 6-7 से पराजय मिली।
पुरुष हाकी टीम ने 36 साल के बाद नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया था, लेकिन वह आज क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम से 1.3 से हारकर बाहर हो गयी। निशानेबाजों का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें गगन नारंग और चैन सिंह आज यहां पुरुष वर्ग की राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे और स्पर्धा से बाहर हो गये जिससे भारत का निशानेबाजी में ओलंपिक खेलों में निराशाजनक अभियान खत्म हो गया। ओपी जैशा और कविता राउत आज यहां ओलंपिक खेलों की महिला मैराथन स्पर्धा में 150 एथलीटों में काफी पीछे रहीं। वह 42.1 किमी की रेस में दो घंटे, 47 मिनट 10 सेकेंड का समय लेकर 89वें स्थान पर रही। कविता जैशा से भी काफी पीछे 120वें स्थान पर रही। उसने दो घंटे 59 मिनट 29 सेकेंड का समय लिया। मुक्केबाज मनोज कुमार भी लाइट वेल्टर वेट (64 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल बाउट में उज्बेकिस्तान के फैजलीद्दीन गैबनाजारोव से 0.3 से हार गये। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना को पेवेलियन चार रियोसेंटर में 39 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 18-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।