ताज़ा खबरें

रियो डि जिनेरियो: भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बि श्रीकांत ने रियो ओलिंपिक के नौवें दिन रविवार को पुरुष एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ-16) में जगह बना ली है. वहीं,भारत की ही पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 19-21, 21-15, 21-17 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया. श्रीकांत ने ग्रुप-एच के अपने मुकाबले में स्वीडन के हेनरी हुरसकाईनने को कड़े मुकाबले में 21-6, 21-18 से हराया. हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु को जीत हासिल करने के लिए एक घंटा 11 मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा. सिंधु ने पहले गेम में ली को कड़ी चुनौती दी और हार मानने से पहले 24 मिनट तक संघर्ष किया. पहला गेम गंवाने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम से बेहतरीन वापसी की और 22 मिनट में दूसरा गेम जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. तीसरे और निर्णायक गेम में उन्होंने शुरू से दबदबा बनाए रखा और 25 मिनट में जीत हासिल कर ली. इससे पहले, 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहला गेम महज 13 मिनट में अपने नाम किया. हालांकि दूसरे गेम में हेनरी ने शानदार खेल दिखाया और श्रीकांत को एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन श्रीकांत ने ध्यान केंद्रित रखा और दूसरा गेम 21-18 से 21 मिनट में जीत अगले दौर में जगह बनाई. ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में श्रीकांत ने मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया था.

विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. सिंधु ने हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया था. ओलिंपिक में सिंधु को नौवीं रैंकिंग मिली है. उन्होंने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया था. पहले मैच में श्रीकांत भी जीत गए थे पुरुष सिंगल्स में भारत की एकमात्र चुनौती अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बि श्रीकांत ने पहला ग्रुप मैच भी जीता था. श्रीकांत ने गुरुवार शाम खेले गए ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया था. श्रीकांत ने पहला सेट 17 मिनट और दूसरा 25 मिनट में जीता था.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख