ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

ग्रोस आइलेट: वेस्टइंडीज के खिलाफ डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट गंवाकर 234 रन बना लिए हैं। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर लोकेश राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। बता दें कि एक समय भारत ने लंच तक सिर्फ 83 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। दिन का खले ख़त्म होने तक रविचंद्रन अश्विन 75 जबकि रिद्धिमान साहा 46 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद थे। इससे पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शेनान गेब्रियल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) को विकेट के पीछे कैच करा भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली (3) भी ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं सके। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ ने कोहली को पवेलियन भेजा। कोहली अतिरिक्त उछाल के सामने कुछ नहीं कर पाए और पहली स्लिप पर खड़े डारेन ब्रावो को कैच दे बैठे। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के शतकवीर लोकेश राहुल (5०) और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की जिसमें से 36 रन अकेले राहुल के थे। राहुल ने अपनी पारी के दौरान कई खूबसूरत शॉट लगाए। रोस्टन चेस ने राहुल की पारी का अंत किया। राहुल स्पिन के चाल में फंस कर ब्राथवेट को कैच दे बैठे।

उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। इसके बाद आए रोहित भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। रहाणे ने कुछ देर बढ़िया खेल दिखाया लेकिन 35 रन के निजी स्कोर पर वो भी चेस की गेंद पर बोल्ड हो गए. वेस्टइंडीज की तरफ से जोसेफ और चेसने 2 विकेट जबकि गेब्रियल ने एक विकेट चटकाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख