ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

रियो डी जेनेरियो: ओलंपिक में भारत की हार का सिलसिला लगातार जारी है और अभी तक भी देश के हिस्से में कोई पदक नहीं आ सका है। टेनिस वीमेंस डबल्स में सानिया मिर्जा और पुरुष डबल्स में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बाद शूटर अभिनव बिंद्रा 10 मीटर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक से एक कदम दूर रह गए। सोमवार को भारत के लिए बुरी ख़बरों की लाइन लगी रही। रियो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम पूल-बी के मुकाबले में ब्रिटेन के हाथों 0-3 से हार गई। भारतीय महिलाएं जरा भी लय में नजर नहीं आईं और गेंद अपने पास रखने में संघर्ष करती दिखीं। ब्रिटेन के लिए दूसरे क्वार्टर में मैच के 25वें मिनट में जिसेल एंश्ले ने पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा। दो मिनट बाद ही निकोला व्हाइट ने फील्ड गोल कर ब्रिटेन को 2-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में लौरा अंसवर्थ का शॉट चूक गया, लेकिन एलेक्जांद्रा डैनसन ने रिवर्स होकर आई गेंद को गोलपोस्ट की राह दिखा दी और ब्रिटेन को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। ब्रिटिश महिलाओं ने इसके बाद लगातार भारतीय गोलपोस्ट पर हमले जारी रखे और तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले चार पेनाल्टी कॉर्नर और हासिल किए, हालांकि वे इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकीं। 0-3 से पिछड़ चुकीं भारतीय महिलाओं ने आखिरी क्वार्टर में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और कई हमले करने में सफल रहीं। भारतीय टीम को आखिरी क्वार्टर में कई पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले पर शुरुआती से ही दबाव में आ चुकी भारतीय टीम किसी अवसर का लाभ नहीं उठा सकी।

रियो ओलम्पिक में भारतीय टीम की यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था। वहीं विश्व नंबर-7 ब्रिटिश महिला टीम की लगातार दूसरी जीत है। ब्रिटेन ने पहले पूल मैच में अपने से ऊंची वरीयता वाली आस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हराया था। 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय टीम शुरू से दबाव में नजर आई, जबकि ब्रिटिश टीम ने लगातार भारतीय गोलपोस्ट पर हमले जारी रखे। भारतीय रक्षापंक्ति किसी तरह पहले क्वार्टर में ब्रिटिश आक्रमण को नाकाम करने में सफल रही। दूसरे क्वार्टर में भी ब्रिटिश टीम मैदान पर हावी रही और गोल हासिल करने में भी कामयाब हुई। ब्रिटेन के लिए दूसरे क्वार्टर में मैच के 25वें मिनट में जिसेल एंश्ले ने पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा। दो मिनट बाद ही निकोला व्हाइट ने फील्ड गोल कर ब्रिटेन को 2-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में लौरा अंसवर्थ का शॉट चूक गया, लेकिन एलेक्जांद्रा डैनसन ने रिवर्स होकर आई गेंद को गोलपोस्ट की राह दिखा दी और ब्रिटेन को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख