ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

रियो डि जेनेरो: रियो ओलंपिक में पुरुषों की साइक्लिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ लेकिन बाद में यह जानकारी दी गयी कि बम रोधी दस्ते ने एक लावारिस पड़े बैग को विस्फोट से नष्ट किया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रियो धमाके के बाद ट्वीट कर कहा कि वह भारतीय राजदूत सुनील लाल के संपर्क में हैं और रियो में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। रायटर ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया था कि साइक्लिंग कोर्स की फिनिशिंग लाइन के पास जोरदार धमाका सुना गया। ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को जैसे किले में बदल रखा है और सेना के साथ-साथ टैंक भी सड़कों पर हैं। सुरक्षा विभाग की महिला प्रवक्ता ने चिंताओं को खारिज करते हुये कहा कि यह बैग किसी बेघर व्यक्ति का था लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसे किसी भी बैग को नष्ट करने के निर्देश हैं। नियंत्रित विस्फोट के साथ इस बैग को नष्ट किया गया।

बम रोधी दस्ते के सदस्यों ने रियो में हाल में विस्फोटों को नियंत्रित करने के लिये कई लावारिस बैगों को निष्क्रिय किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख