दुबई: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास से धक्का-मुक्की के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़े। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत हुई। दोनों के कंधे से कंधा टकराया था। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद और 11वें ओवर के बीच में यह घटना घटी।
कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 10वें ओवर के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया।
दोनों के बीच तूतूमैंमैं का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अंपायर को आकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया। इसके बाद कोंस्टास ने 11वें ओवर में 18 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था।
कोहली ने स्वीकार की सजा
विवाद बढ़ने के बाद यह तय माना जा रहा था कि कोहली पर आईसीसी कार्रवाई करेगा और क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने अब खुद इसकी पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने बताया कि कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 के तहत जुर्माना लगाया गया है और उन्होंने आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया था। यह किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार से संबंधित होता है। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोहली ने सजा स्वीकार कर ली। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने आरोप लगाए।
विवाद पर क्या बोले थे कोंस्टास?
कोहली के साथ विवाद पर 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कोंस्टास ने इस मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए। कोंस्टास ने कहा कि कोहली जानबूझकर उनसे नहीं टकराए थे। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए। यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है। मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।'