चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बंद के दौरान आम जनता की सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। किसान नेता ने कहा कि बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी।
किसान नेताओं ने युवाओं से की शांति बनाए रखने की अपील की
पंधेर ने युवाओं और जनता से बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह बंद किसानों के अधिकारों और उनके भविष्य की लड़ाई है। हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि मंच द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करें और इस बंद को समर्थन दें।
खनौरी बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी-पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा। हमें कई यूनियनों और समूहों से समर्थन मिला है। इस दिन पंजाब सरकार और निजी कार्यालय दोनों बंद रहेंगे। 30 दिसंबर को रेल आवाजाही और सड़क यातायात भी बंद रहेगा।"
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले दस महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसान कई बार दिल्ली मार्च की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन हरियाणा पुलिस ने हर बार किसानों को बलपूर्वक दिल्ली मार्च स्थगित करने के लिए मजबूर किया है। लिहाजा किसान अब पंजाब की सीमा के भीतर ही विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। हाल ही में किसानों ने रेल रोको आंदोलन को अंजाम दिया था।
फोटो: सोशल मीडिया से साभार