ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, अब ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा, इस मुकाबले को लेकर बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है और अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो बेहतर नेट रन रेट फिर सवाल ये है की कौन सी टीम फाइनल में टीम इंडिया के साथ भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सात मैच जीते हैं और दोनों के 14 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। लिहाजा वह फाइनल में पहुंचेगी और 19 नवंबर को भारत से भिडेगी।

अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होता हैं तो ये मुकाबला अगले दिन रिज़र्व डे पर खेला जायेगा और ये तस्वीर साल 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की तस्वीर जैसा दिखेगा, लेकिन अब अगर रिज़र्व डे पर भी मुकाबला नहीं हो पाया तो जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा उस टीम को फाइनल में भारत से खिताबी मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा।

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता में बारिश होने की 70% संभावना है.।आर्द्रता भी 76% के आसपास रहने की उम्मीद है. हालाँकि मैच के लिए एक रिडर्व डे रखा गया है. आरक्षित दिन (शुक्रवार) को भी वर्षा की संभावना है. कोलकाता में आज बारिश हुई है और मैदान को कवर से ढका गया था. बारिश फिलहाल रुक गई है और कवर हटाए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच मैच टाई हो गया था। लेकिन लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब भी जीतने में सफल रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख