ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना आज पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले साउथ अफ्रीका अपनी किस्मत बदलना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपना पूरा जोर लगाएगी।

ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच अवसरों पर जीता है। एकमात्र 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से हारा था। दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा है। दोनों टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगी।

वे पहली बार 1999 के विश्व कप में भिड़ी थीं। वह मैच टाई रहा था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में बेहतर नेट रन रेट के कारण आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था।

वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक सात बार भिड़ी हैं और दोनों ने तीन-तीन जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 109 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 55 जबकि आस्ट्रेलिया ने 50 जीते हैं। तीन मैच टाई व एक बेनतीजा रहा है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख