ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में पहली बार शतक जड़ा है। वनडे के इस 50वें शतक के साथ ही विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया है। विराट ने आज 59 गेंदों में अपना अर्द्धशतक तक पूरा किया था। इससे पहले अपने शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। उनकी जगह क्रीज पर अय्यर आए हैं। विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

गिल ने मैदान से बाहर जाने से पहले विराट कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। इस दौरान गिल ने 41 गेंदों पर अपना 13वां वनडे अर्द्धशतक लगाया। भारत को इस मैच में रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, रोहित अर्द्धशतक से चूक गए और 47 के स्कोर पर आउट हुए। मुंबई के वानखेड़े में हो रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के साथ उतरी हैं। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है। वहीं, न्यूजीलैंड को 9 में से 5 मैचों में जीत मिली थी। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड की टीम को हराने में सफलता पाई है।

लेकिन नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम को कीवी टीम से लगातार हार का सामना करना पड़ा है। 2019 सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में आज भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरी है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख