बर्न: इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने रियो ओलंपिक से रूस को बैन करने को लेकर अपना फैसला फिलहाल टाल दिया है और अब वह संभावित बैन के बारे में कानूनी विकल्प तलाशेगा। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की स्विट्जरलैंड में आपात बैठक हुई कि रूस को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाना है कि नहीं। रूस में प्रतिबंधित दवाओं के व्यापक इस्तेमाल की रिपोर्ट्स के बाद रूस को ओलंपिक से बैन किए जाने की मांग उठ रही है। बोर्ड के सदस्य तत्काल बैन लगाए जाने के फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पाये। यह बैठक रूस में सरकार द्वारा प्रायोजित डोपिंग प्रोग्राम पर स्वतंत्र रिपोर्ट के एक दिन बाद हुई। आईओसी ने एक बयान में कहा कि रूसी एथलीटों की ओलंपिक भागीदारी के संबंध में आईओसी इस रिपोर्ट का ध्यान से आकलन करेगी। साथ ही वह सभी रूसी एथलीटों पर सामूहिक बैन लगाए जाने के संबंध में कानूनी विकल्प भी तलाशेगी। आईओसी ने साथ ही कहा कि उसे इस मामले में खेल पंचाट के गुरुवार को आने वाले फैसले को भी ध्यान में रखना होगा। गौरतलब है कि इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) ने रूसी एथलीटों को ओलंपिक एथलेटिक्स मुकाबलों में हिस्सा लेने से बैन कर दिया है। रूस के कई एथलीटों ने इस प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है।
इस बीच रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को ने कहा कि उनके देश में सरकार द्वारा प्रायोजित कोई भी डोपिंग प्रोग्राम या प्लान नहीं है।