चेन्नई: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और हैरतअंगेज जीत के साथ हर किसी को चौंका दिया है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का शिकार करने के बाद हश्मतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम ने बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को भी ध्वस्त करते हुए फिर उलटफेर कर दिया। चेन्नई में सोमवार 23 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी स्पिन की ताकत से ज्यादा अपनी दमदार और समझदारी भरी बैटिंग से पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर सनसनी फैला दी। गेंदबाजी में नूर अहमद के कमाल से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 282 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की धमाकेदार ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में हरा दिया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले पर हर किसी की नजरें थी। पाकिस्तान लगातार दो हार के बाद इस मैच में जीत की उम्मीद के साथ उतरा था। हालांकि उसे भी अफगानिस्तान के खतरे का अंदाजा था। खास तौर पर पाकिस्तानी टीम और फैंस अफगान स्पिन को लेकर आशंकित थे।
वहीं इंग्लैंड को हराने के बाद से ही अफगानिस्तान के हौसले बुलंद थे और पाकिस्तान के खिलाफ 8 वनडे मैचों में पहली जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी थी। अंत में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के डर को सही साबित किया। लेकिन खास तौर पर अपनी बैटिंग के दम पर ये जीत दर्ज की।
पाकिस्तान पर भारी नूर अहमद
चेन्नई की स्पिनरों की मददगार पिच पर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की लेकिन उसकी शुरुआत उम्मीद से बेहतर रही। खास तौर पर पावरप्ले में मुजीब उर रहमान का पाकिस्तानी ओपनरों ने अच्छे से सामना किया। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 10.2 ओवरों में 56 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसमें शफीक ही ज्यादा सक्रिय और आक्रामक नजर आए। फिर शफीक और कप्तान बाबर आजम के बीच भी 54 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान शफीक ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
यहां पर पाकिस्तान की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे 18 साल के स्पिनर नूर अहमद ने पहले शफीक और फिर जल्द ही मोहम्मद रिजवान के विकेट चटका दिये। इस दौरान बाबर ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि रनों की रफ्तार कम ही रही और फिर 42वें ओवर में वो भी नूर अहमद का तीसरा शिकार बन गए। यहां से पाकिस्तानी टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन शादाब खान और खास तौर पर इफ्तिखार अहमद ने विस्फोटक बैटिंग से टीम को 282 रनों के दमदार स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान को इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी भी 280 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद हार नहीं मिली थी और जैसे ही इफ्तिखार-शादाब ने टीम को 282 तक पहुंचाया, ऐसा ही होने की संभावना फिर से दिख रही थी। गुरबाज और इब्राहिम के इरादे हालांकि अलग थे। दो महीने पहले डांबुला में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतकीय साझेदारी की थी, लेकिन तब टीम उसे जीत में नहीं बदल पाई थी। एक बार फिर दोनों ने वैसी ही धुआंधार शुरुआत की। दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई, जिसे शाहीन शाह अफरीदी ने 22वें ओवर में गुरबाज को आउट कर तोड़ा।