ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

चंडीगढ़: लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने कोरिया के सियोंग चान होंग और होंग चुंग को सेटों में हराकर भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह दिला दी। मेजबान ने एशिया ओशियाना ग्रुप एक मुकाबले में कोरिया पर 3-0 की अजेय बढत बना ली। भारतीय जोड़ी को कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों को 6-3, 6-4, 6-4 से हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं करना पड़ा। इससे पहले कल साकेत माइनेनी और रामकुमार रामानाथन ने अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई थी। रियो ओलंपिक जा रहे पेस और बोपन्ना को कोरियाई टीम से कोई चुनौती नहीं मिली। रियो ओलंपिक से पहले यह उनका एकमात्र प्रतिस्पर्धी मैच था। कोरियाई टीम ने तीसरे सेट में पेस की सर्विस तोड़ी लेकिन कोई चुनौती नहीं दे सके। मुकाबला भले ही एकतरफा रहा हो लेकिन यहां एक हजार से अधिक की तादाद में मौजूद दर्शकों ने उसका पूरा मजा लिया। डेविस कप के मैच में पांचवीं बार साथ खेल रहे पेस और बोपन्ना की तीसरी जीत थी। इससे पहले वे सर्बिया (2014) और कजाखस्तान (2007) के खिलाफ जीते और उज्बेकिस्तान (2012) और चेक गणराज्य (2015) से हारे। अब औपचारिकता मात्र बचे उलट एकल मुकाबलों में कल माइनेनी का सामना सियोंग चान होंग से होगा जबकि रामकुमार योंग क्यु लिम से खेलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख