ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

दुबई: श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को श्रीलंका ने सिर्फ 121 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 124 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सिल्वा और निसांका के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रन और फिर निसांका की सिल्वा के साथ चौथे विकेट के लिए हुए अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने मैच में वापसी की। निसांका 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले श्रीलंका ने वानिंदू हसरंगा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 121 रन पर ऑलआउट किया। हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि धनंजय डी सिल्वा और चमिका को करुणारत्ने को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे प्रमोद मदुशंका ने मोहम्मद रिज़वान सहित दो बल्लेबाजों को आउट किया, हालांकि वह 2.1 ओवर में 21 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में रिजवान (14) के रूप में गंवाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमान ने अपनी संघर्ष से भरी पारी में 18 गेंदों पर 13 रन बनाये और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हो गए। बाबर ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए, हालांकि उन्होंने इसके लिए 29 गेंदें खेलीं।

11वें ओवर में बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और उसने अगले नौ ओवरों में सात विकेट गंवाए। इस दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ 53 रन जोड़े, जिसमें 26 रन का योगदान मोहम्मद नवाज़ ने दिया। नवाज ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 26 रन बनाकर अपनी टीम को 121 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख