न्यूयॉर्क: यूएस ओपन में महिला एकल के दूसरे दौर में सेरेना विलियम्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गजब का जुझारूपन दिखाते हुए दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी एनेट कोंटिविट को हराया। 40 साल की सेरेना ने यह मुकाबला 7-6, 2-6, 6-2 के अंतर से अपने नाम किया। 23 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना यूएस ओपन का खिताब भी छह बार जीत चुकी हैं। उन्होंने पहले ही यह एलान कर दिया है कि अब वे इस खेल को अलविदा कहने वाली हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यह सुनिश्चित किया कि उनके संन्यास में अभी थोड़ा और समय है। यह सेरेना का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
27 साल के करियर में कई महान उपलब्धियां अपने नाम करने वाली सेरेना से जब कहा गया कि उन्होंने यह पहले ही कह दिया है कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें संन्यास की कोई जल्दीबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी भी उनके अंदर थोड़ा खेल बचा हुआ है और वो काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। इसलिए वो समय आने पर देखेंगी कि कब संन्यास लेना है।
उन्होंने कहा कि मैं सेरेना हूं। जब दूसरा सेट मैंने गंवाया तो मुझे लगा कि तीसरे सेट में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अन्यथा यह यहीं खत्म हो सकता है। मैं इसे बोनस के रूप में देख रही हूं। मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मेरी पीठ में 1999 से ही एक 'एक्स' है।
आयोजकों ने मैच से पहले सेरेना को सार्वकालिक महान खिलाड़ी बताया। उनका यह मैच देखने के लिए गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स और अभिनेत्री जेडाया भी पहुंची थीं। उनको सम्मान देने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ।
609वें रैंक की खिलाड़ी हैं सेरेना
सेरेना मौजूदा समय में दुनिया की 609वें रैंक की खिलाड़ी हैं। इस मैच में पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में सेरेना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। वहीं, दूसरे सेट में कोंटिविट ने वापसी की और आसान जीत हासिल की, लेकिन तीसरे सेट में सेरेना ने शानदार खेल दिखाया और 6-2 के अंतर से जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बना ली। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की एजला तोम्लजानोविक के साथ होगा। यह मैच जीतने पर सेरेना प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेंगी।