ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

शारजाह: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में पिछली बार की उपविजेता टीम बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 127 रन बनाए थे। मोसद्दक हुसैन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली थी। जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान की टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को हराया था। बांग्लादेश पर जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। बांग्लादेश का यह पहला मैच था। अब टीम एक सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। दोनों में से जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बनाएगी। वहीं, अफगानिस्तान ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को खत्म किया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत खराब रही। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने कहर बरपाया। बांग्लादेश के सात में से छह विकेट मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने झटके। चार ओवर में मुजीब ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, राशिद ने चार ओवर के कोटे में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम छह रन, एनामुल हक पांच रन, कप्तान शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को मुजीब ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) पवेलियन भेजा। इसके बाद राशिद की फिरकी का जादू चला। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (1), अफीफ हुसैन (12) और महमदुल्लाह (25) को पवेलियन भेजा। मोसद्दक हुसैन ने आखिर में 31 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली और बांग्लादेश के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वहीं, मेहदी हसन 14 रन बनाकर रन आउट हुए। सैफुद्दीन नाबाद रहे।

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान शाकिब ने ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर मुशफिकुर के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद हजरतुल्लाह जजई और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभाई। हजरतुल्लाह 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान मोहम्मद नबी आठ रन बना सके।

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था। टीम को 60 गेंदों में 80 रन की जरूरत थी। आखिरी पांच ओवर में अफगानिस्तान को 52 रन की जरूरत थी। तब इब्राहिम और जादरान क्रीज पर थे। इसके बाद जादरान ने गियर बदला और 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करवा दिया। इब्राहिम 41 गेंदों में चार चौके की मदद से 42 रन और नजीबुल्लाह जादरान 17 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। जादरान ने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख