दुबई: अफगानिस्तान ने एशिया कप में शनिवार को श्रीलंका को पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 105 रन ही बना सकी। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 59 गेंद शेष रहते 8 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के लिए रहमानउल्लाह गुरबाज ने 40 और हजरतउल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन बनाये। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया। राजपक्षे ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि करुणारत्ने ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट लिया।
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने कुसल मेंडिस और चरित असलंका को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
असलंका बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि मेंडिस ने दो रन बनाए। दूसरे ओवर में पथुम निसंका भी चलते बने, हालांकि उनके विकेट पर बहस भी हुई।
इसके बाद भानुका राजपक्षे और दनुष्का गुणाथिलका के बीच चौथे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 44 रन की साझेदारी हुई। गुणाथिलका 17 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पांचवें विकेट के लिए हसरंगा और राजपक्षे के बीच 11 रन की साझेदारी हुई। कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। चमिका करुणारत्ने ने आखिरी ओवरों में पारी को संभाला और दिलशान मदुशंका के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 29 गेंद में 30 रन की साझेदारी की। चमिका ने 38 गेंद में 31 रन बनाए।