ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज तीसरे दिन फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। 

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.27 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये व डीजल की कीमत 103.26 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.38 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.61 रुपये लीटर है तो डीजल 99.59 रुपये लीटर है।

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन की राहत के बाद फिर बुधवार को आग लग गई। तेल कंपनियों ने सीधे 35-35 पैसे प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। इससे दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल महंगा होकर 106.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल भी 35 पैसे महंगा होकर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।

हालांकि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरी बार कोई बदलाव नहीं हुआ था, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। लेकिन बुधवार सुबह फिर कीमतें बदल गईं। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में, डीजल की दरें भी 102.52 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं, जबकि दिल्ली में रविवार की तरह ही इसकी कीमत 94.57 रुपये है।

मंगलवार को कीमतों में ठहराव लगातार चार दिनों तक बढ़ने के बाद आया था जब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 1.40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

नई दिल्ली: देश में तीन मुख्य सब्जियों यानी आलू, प्याज व टमाटर के दामों में हाल ही में तेजी से उछाल आया है। इनके दाम आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं। इसे देखते हुए रविवार को सरकार ने कहा कि इनके दामों में स्थिरता लाने के उपाय किए जा रहे हैं। प्याज का बफर स्टॉक जारी किया जा रहा है। इससे कीमतें कम होने लगी हैं। आलू व टमाटर के दाम घटाने के भी प्रयास जारी हैं।

सरकार ने कहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह से ही देश में प्याज के बफर स्टॉक में धीरे धीरे बाजार में जारी किया जा रहा है, ताकि कीमतें कम हो सकें और भंडारण का नुकसान भी कम से कम हो।  इसके परिणाम स्वरूप देश के महानगरों में 14 अक्तूबर को खेरची में प्याज के दाम 42 से 57 रुपये प्रति किलो के बीच आ गए। जबकि देश में प्याज के औसत दाम  घटकर 37 रुपये प्रति किलो तक आ गए। 14 अक्तूबर को चेन्नई में प्याज के दाम 42 रुपये, दिलली में 44 रुपये, मुंबई में 45 रुपये और कोलकाता में 57 रुपये प्रति किलो थे।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार यानी 17 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। दाम में एक और वृद्धि के बाद देश भर में तेल का भाव नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया है। अक्टूबर महीने की बात करें तो कुछ दिन छोड़कर तकरीबन हर रोज ईंधन के दाम में इजाफा किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 105.84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो शनिवार को 105.49 रुपये पर था। वहीं, डीजल 94.22 रुपये लीटर से चढ़कर 94.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। यहां पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 111.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, डीजल 37 पैसे बढ़कर 102.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख