मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक, कंपनियों के तिमाही नतीजों के अंतिम दौर तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से चालू सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है. ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, रिजर्व बैंक की नीति और पहली तिमाही के नतीजे चालू सप्ताह में बाजार की दिशा को निर्धारित करेंगे. चालू सप्ताह का एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम मंगलवार को होने वाले तीसरे द्विमासिक मौद्रिक नीतिगत बैठक होगी. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा बैठक के अलावा, जून 2016 को समाप्त हुए पहली तिमाही के नतीजों, मानसून की प्रगति तथा वृहद आर्थिक आंकड़े निकट भविष्य में बाजार का रख निर्धारित करेंगे. चालू सप्ताह में कंपनियों के नतीजों की घोषणाओं का लगभग अंतिम दौर खत्म होगा. इस सप्ताह जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं.
उनमें हीरो मोटोकॉर्प, आइडिया सेल्युलर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, ल्यूपिन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल हैं.