ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 50.90 प्रति किलोग्राम और पीएनजी के 30.86 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 30.91 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। पेट्रोल औऱ डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच सीएनजी और पीएनजी के बढ़े दामों से उपभोक्ताओं पर बड़ी मार पड़ी है। इससे टैक्सी कैब सेवाएं और ऑटो का किराया भी महंगा हो सकता है। ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के ऊपर हैं और डीजल 90 रुपये के करीब है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी दिल्ली में सीएनजी औऱ पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं। ये दाम रविवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी कीमतों में वृद्धि कर दी है। गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत 29.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख