नई दिल्ली: एसबीआई कैप ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि आम्रपाली प्रोजेक्ट को लोन देेने के मामले में रूपरेखा तैयार की जा रही है। एसबीआई कैप ने आम्रपाली के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड देने की बात कही है। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष पेश एसबीआई कैप की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि लोन देने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस पर पीठ ने साल्वे से कहा कि वह आठ से साढ़े आठ फीसदी ब्याज पर लोन देने के बारे में विचार करे। जवाब में साल्वे ने कहा कि वह इस मामले में विचार करेंगे और कोर्ट को अवगत कराएंगे।
फ्लैट खरीदारों के वकील के मुताबिक, एसबीआई कैप की ओर से प्रस्ताव पेश करने के लिए वक्त मांगा गया, जिसे पीठ करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 अगस्त मुकर्रर कर दी। सुनवाई के दौरान खरीदारों की ओर से यह मसला भी उठाया गया कि बैंकों द्वारा फंड रिलीज किए बगैर वे कैसे भुगतान करेंगे।
इस पर बैंकों को कहा गया कि वह खरीदारों के लिए फंड रिलीज करने के बारे में खाका तैयार करें।