नई दिल्ली: सिमकार्ड व बैंक खातों को आधार से जोड़ना अब अनिवार्य नहीं है। सोमवार को शीतकालीन सत्र में कैबिनेट ने आधार लिंक करने की मंजूरी देने वाले कानून में संशोधन के लिए रास्ता साफ कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले सुनाते हुए कहा था कि बैंक खाता खोलने व मोबाइल सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पैन के लिए आधार की अनिवार्यता को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि संसद सत्र में आधार के नियमों को लेकर संशोधन किया जाएगा।
पूरे देश में लागू होगी उज्जवला योजना
केंद्र सरकार ने मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने उज्जवला योजना के विस्तार का फैसला किया है। इस योजना में पूरे देश के गरीबों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जाएगें।
उन्होेंने कहा कि जो परिवार न्यूनतम अर्हता पूरी करेंगे और संबंधित दस्तावेज पेश करेंगे, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। प्रधान ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक पांच लाख 86 हजार कनेक्शन दिये गए हैं। सरकार ने सभी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया है। जिन गरीब लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है वे स्व- घोषणा के आधार पर इसे ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम शत प्रतिशत परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन दिये जा सकेंगे। उन्होेंने कहा कि इसके लिये 14 बिंदु तय किये गये जिनके आधार एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।
तेलंगना और तमिलनाडु में बनेंगे एम्स
सरकार ने तमिलनाडु और तेलंगना में एक-एक नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद बताया कि तमिलनाडु के मदुरई में 1,264 करोड़ रुपये तथा तेलंगना के बीबी नगर में 1,028 करोड़ रुपये की लागत से दो एम्स की स्थापना की जायेगी। इन दोनों अपस्पतालों में 750 बिस्तरों की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 11 एम्स हैं और दो नये एम्स के निमार्ण से इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जायेगी।