नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में नरमी के फायदा भारत के तेल बाजार पर दिख रहा है। शुक्रवार को तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 40 पैसे और डीजल की कीमतों में 44 पैसे की कमी आयी। गौरतलब है कि शुक्रवार को क्रूड ऑयल के दाम 54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। पिछले डेढ़ महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 30 प्रतिशत से भी कम हो गये हैं.। हालांकि यह और बात है कि भारतीय उपभोक्ताओं को महज 11 प्रतिशत की ही राहत मिली।
शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट से पेट्रोलियम की कीमत अगस्त महीने से भी निचले स्तर पर चली गयी है। सितंबर अक्तूबर से दाम में लगातार हुई बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। लगातार गिरते रुपये और क्रूड के ऊंचे होते दाम से चार अक्तूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थीं। विपक्ष और जनता के दबाव के बाद सरकार ने एक रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की। वहीं तेल कंपनियों ने भी एक रुपये की कमी की। अधिकतर राज्य सरकारों ने भी दो रुपये वैट घटाये। इससे लोगों को कुल पांच रुपये की राहत मिली।
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय हालात बदले।