नई दिल्ली: कर्मचारियों का पैसा हड़पने वाली कंपनियों की अब खैर नहीं। पीएफ का पैसा हड़पने वाली 272 कंपनियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि कंपनियों को कर्मचारियों का पैसा हर हाल में जमा करवाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों पर 19 करोड़ 48 लाख 97 हजार रुपये बकाया है। अगर पैसे जमा नहीं हुए तो विभाग कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक, पार्टनर और निदेशक की चल, अचल संपत्ति जब्त करके पैसे की भरपाई करेगा।
इस बाबत सहायक भविष्य निधि आयुक्त एवं वसूली अधिकारी राजू ने बताया कि पिछले दिनों एक कंपनी पर साल 2006 से 16 तक कर्मचारियों के पीएफ के करीब 23 लाख रुपये न देने के कारण उसके मालिक बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। अब दोबारा उस कंपनी को पीएफ जमा न करने के लिए नोटिस जारी किया है। इस कंपनी को अब करीब 10 लाख रुपये का नोटिस दिया गया है।
इसके अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्हें नोटिस भेजा गया है।