नई दिल्ली: 72 घंटों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है लेकिन जल्द ही आम जनता को राहत मिल सकती है। इसका कारण ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल का भाव घटकर ढाई महीने के निचले स्तर तक आ गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड का दाम करीब डेढ़ महीने के निचले स्तर पर है. फिलहाल विदेशी बाजार में कच्चे तेल का भाव 63.80 डॉलर प्रति बैरल है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम भाव है।
इसी प्रकार ब्रेंट क्रूड का भाव 72.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और ये 3 मई के बाद सबसे कम भाव है। शुक्रवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई थी और आज भी दाम करीब 1 प्रतिशत तक घट चुका है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 76.35 रुपए, कोलकाता में 79.02 रुपए, मुंबई में 84.18 रुपए और 79.24 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।