ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: देश भर में आज आधी रात से पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ता हो रहा है। पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.46 रुपये और डीजल में 1.53 रुपये कमी की गई है। यह नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पेट्रोल और डीलज की कीमतों में कमी आई। आज आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 65.93 रुपए और डीजल 54.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 68.67 रुपए और डीजल 59.95 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा। मुंबई में पेट्रोल 72.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 60.32 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। इससे पहले तेल कंपनियों ने 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था। तेल कंपनियों ने तब पेट्रोल में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं। तब पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी जबकि डीजल में 2.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख