नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ किया है कि सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का जो फैसला लिया है उससे सिर्फ अघोषित आय वालों को परेशानी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कुछ दिनों तक लोगों को दिक्कत हो सकती है लेकिन भविष्य में इस फैसले का लोगों का फायदा होगा। जेटली ने कहा कि छोटी धनराशि जमा कराने वालों को कोई समस्या नहीं होगी, राजस्व विभाग छोटी राशि जमा कराने वाले खातों पर गौर नहीं करेगा। आयकर छूट प्राप्त ढाई लाख रुपये तक की सीमा के भीतर राशि बिना किसी सवाल के जमा कराई जा सकती है, बड़ी राशि जमा कराने वालों से पूछताछ हो सकती है। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक मुद्रा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों की सुविधा का ध्यान रखा है। पुराने नोटों के बदले लोगों को नये नोट उपलब्ध कराने के लिये बैंक शनिवार, रविवार को खुले रहेंगे। गौरतलब है कि बाजार में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद बैंक और डाकघरों से ऊंचे मूल्य के नए नोट आज से मिलने शुरू हो गए हैं। अब बैंक और डाकघर 500 और 2000 के पुराने नोंटों के बदले आज से नए नोट दे रहे हैं। बैंक ग्राहकों के लिए शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। बैंकों में आज से 500 और 2 हजार रुपए के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं।
पुराने नोट बदलने और नए नोट के लिए हर जगह लंबी लाइनें देखी जा रही है।