ताज़ा खबरें
एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार
राहुल-प्रियंका के संभल जा रहे काफिले को यूपी पुलिस ने सीमा पर रोका
महायुति ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा
आंदोलनकारी किसानों की समस्या का समाधान 5 सदस्यीय समिति करेगी

सोल: उत्तर कोरिया ने कहा कि उसके परमाणु परीक्षण का उद्देश्य उकसाना या खतरा उत्पन्न करना नहीं है। साथ ही उसने एक ऐसी हथियार प्रणाली की अपनी योजना रखी जो पूरे अमेरिका को मिटा देने में सक्षम होगी। सरकारी संवाद समिति केसीएनए की एक लंबी टिप्पणी में उत्तर कोरिया के इस दावे को रेखांकित किया गया कि पिछले बुधवार को किया गया परीक्षण एक शक्तिशाली छोटे हाइड्रोजन बम का था जो कि देश की एक विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की तलाश में एक ‘नये उच्च चरण’ का प्रतीक है। विशेषज्ञों ने व्यापक रूप से इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि परीक्षण पूर्ण विकसित थर्मोन्यूक्लियर डिवाइस के लिए काफी निम्न था और वह सामान्य विखंडन अंत:स्फोट उपकरण जैसा ही था जिसका परीक्षण वह पूर्व में तीन बार कर चुका है।

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में एक शॉपिंग मॉल में सोमवार को दो आत्मघाती बम हमले हुए, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। जानकारी के अनुसार, इराक की राजधानी बगदाद के पूर्वी शिया बहुल भाग में एक मॉल के प्रवेश द्वार पर कार बम विस्फोट और आत्मघाती हमले में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए और उसके बाद बंदूकधारियों ने अंदर मॉल में हमला बोल दिया। अधिकारियों ने प्रारंभ में इस हमले केा बंधक बनाने वाली स्थिति बतायी और अंदाजा लगाया कि अंदर 50 लोग फंसे हैं। लेकिन इराकी सुरक्षाबलों ने शीघ्र ही भवन को घेर लिया तथा सुरक्षाकर्मी छत से उतरे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख