ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रैंचो मिराज (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित नहीं हो पाएंगे। ओबामा ने रीयल एस्टेट से जुड़े अरबपति उद्योपति की उनके बयानों के लिए जमकर आलोचना की। ओबामा ने मंगलवार को कैलिफार्निया में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा लगातार मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे। कारण यह है कि अमेरिकी लोगों में मेरा अगाध विश्वास है। और मेरी सोच यह है कि वे मानते हैं कि राष्ट्रपति पद का दायित्व एक गंभीर काम है।’ ओबामा ने 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के शिखर सम्मेलन से इतर कहा, ‘यह कोई टॉक शो या रीयलिटी शो करने जैसा नहीं है। यह मार्केटिंग नहीं है। यह कठिन है।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी लोग काफी समझदार हैं। और मेरा मानना है कि अंत में वे समझदारी भरा फैसला करेंगे।’

वाशिंगटन: पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय पर भारत की निराशा को खारिज करते हुए पेंटागन ने आज कहा कि भारत को इस निर्णय को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि बिक्री के समय क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखा गया था। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक से जब पाकिस्तान को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय को लेकर भारत की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि इससे भारत को कोई चिंता होनी चाहिए।’ कुक ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह क्षमता आतंकवाद से निपटने के प्रयास में पाकिस्तान की मदद करेगी और हमें लगता है कि यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित में हैं।’

पेरिस: फ्रांस की संसद ने नवम्बर में पेरिस के आसपास हुए घातक हमले के बाद लगाए गए आपातकाल को तीन महीने और आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है जबकि मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इससे मूल अधिकारों का हनन होता है। गृह मंत्री बर्नार्ड काजेनेवे ने नेशनल एसेंबली में हुई चर्चा में कहा कि इस्लामिक चरमपंथियों के हमले के बाद आतंकवादी हिंसा का खतरा अब भी बना हुआ है। हमले में 130 लोग मारे गए थे। आपातकाल में पुलिस को गिरफ्तारी और छापेमारी की शक्तियां बढ़ जाती है और अधिकारी लोगों एवं वाहनों को निश्चित समय और स्थान पर रोक सकते हैं।

वाशिंगटन: चीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में जमीन से आकाश में मार करने वाली आधुनिक मिसाइल प्रणाली तैनात की है। फॉक्स न्यूज ने इमेजसैट इंटरनेशनल की तस्वीरों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में स्थित वूडी द्वीप में चीनी सेना की रडार प्रणाली और जमीन से आकाश में मार करने वाली आठ मिसाइलों के दो बेड़े नजर आ रहे हैं। वूडी द्वीप पर ताइवान और वियतनाम ने भी अपना दावा कर रखा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के एक प्रवक्ता बिल अरबन ने कहा, ‘‘खुफिया मामला होने के कारण हम इस पर कोई टिप्प्णी नहीं कर सकते। हम इस मामले पर बहुत करीब से नजर रखे हुए हैं।’’ यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के नेताओं के बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सम्मेलन का समापन हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख