ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

याउंदे: कैमरून की सरकार ने कहा है कि इसके सैनिकों ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर गोशी को बोको हराम से मुक्त करा लिया है। सप्ताहांत में चलाए गए इस अभियान में 162 आतंकवादी मारे गए हैं। संचार मंत्री इसा शीरोमा बकारे ने बताया कि सोमवार को कैमरून के विशेष बलों ने आतंकवादियों के कब्जे से करीब 100 लोगों को भी मुक्त कराया, जिनमें कैमरूनी और नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैमरून सेना के दो सदस्य भी मारे गए। बकारे ने कहा कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाए गए अभियान में कई बम फैक्टरियों और दो प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया गया। सैनिकों ने वाहनों, हथियारों और गोलाबारूद पर अधिकार कर लिया।

लाहौर: जमात-उद-दवा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस दावे का खंडन किया कि उसने संसद पर हमले के मुजरिम अफजल गुरु की याद में जेएनयू में कार्यक्रम का समर्थन किया था। सईद ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘भारत के गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कश्मीरी विद्यार्थियों का जो प्रदर्शन हुआ और वहां विद्यार्थियों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए, उन सभी के पीछे मैं ही हूं। उसने इस संबंध में मेरे ट्वीट की भी बात की। यह जानकर मुझ बड़ा विचित्र लगा कि भारतीय गृहमंत्री ने मेरे नाम के ट्वीट का संदर्भ दिया है। ’ उसने कहा, ‘न तो मैं छात्र प्रदर्शन के पीछे हूं और न ही उन्हें भड़काने के लिए कोई ट्वीट किया। यह फर्जी ट्वीट है। भारत ने इसे मुद्दा बना दिया है जैसे कि इस विरोध अभियान के पीछे मैं ही हूं।’

लाहौर: पाकिस्तान की सीनेट पति या पत्नी में से किसी के द्वारा अन्य धर्म अपनाने की सूरत में विवाह संबंध विच्छेद का प्रावधान करने वाले ऐतिहासिक हिन्दू विवाह विधेयक के विवादित उपबंध पर चर्चा करेगा। हाल में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था। नेशनल असेंबली की कानून एवं न्याय मामलों की समिति ने पिछले सप्ताह हिन्दू विवाह पर मसौदा कानून को मंजूरी दी थी जिससे दशकों की देरी के बाद पाकिस्तान के इस धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक वर्ग की शादियों के पंजीकरण का रास्ता साफ हो गया था। कानून एवं न्याय मामलों की स्थायी समिति की प्रमुख सीनेटर नसरीन जलील ने इस मामले में इस सप्ताह समिति की एक बैठक बुलाई है। हिन्दू विवाह विधेयक का उपबंध 12 (तीन) कहता है कि अगर पति पत्नी में से कोई भी किसी दूसरे धर्म को अपनाता है तो विवाह संबंध विच्छेद हो जाएगा।

न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के एक 13 वर्ष के बच्चे को अमेरिका में शिक्षा से वंचित छात्रों तक अपने चैरिटी संगठन के जरिये शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया गया है। ब्रिस्टल प्रेस के मुताबिक, 'प्लाटिंग पेंसिल्स' के संस्थापक और सीईओ ईशान पटेल का हाल ही में कनेक्टिकट में रिपब्लिक परेड समारोह के दौरान मिलान कल्चरल आर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मान किया गया। एक प्रवासी भारतीय के बेटे ईशान ने दुनियाभर के वंचित बच्चों तक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए सहायतार्थ संस्था की स्थापना की है। ईशान ने वेस्ट हार्टफोर्ड के किंग्सवुड-ऑक्सफोर्ड स्कूल से शिक्षा हासिल की है। गौरतलब है कि मिलान कल्चरल आर्गेनाइजेशन अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों की ओर से चलाया जाता है और यह अमेरिका में भारत की कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख