ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

काठमांडू: नेपाल में मेक्सिको के पांच नागरिकों समेत छह लोगों को लेकर जा रहा एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर मंगलवार को देश के पूर्वी पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्‍टर में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। नेपाली मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। यह हेलीकॉप्टर आज सुबह माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।

टीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तान के समर्थन में झंडा लेकर रैली करने वालों को भारतीय समर्थकों ने अनोखे तरीके से जवाब दिया है। कनाडा में भारतीय मूल के लोग भारत के समर्थन में हाथ में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। भारत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों को देखकर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन स्थल से पीछे हटते भी दिखे।

इससे पहले 'खालिस्तान स्वतंत्रता रैली' के पोस्टर ने ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के "हत्यारे" कहकर पूरे भारत में आक्रोश फैला दिया था।

बता दें कि यह एक महीने बाद हुआ जब खालिस्तानियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक झांकी लगाई, जिसमें उनके कपड़ों पर खून लगा था और एक पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था, "श्री दरबार साहिब पर हमले का बदला"।

नई दिल्ली: मेटा का नया टेक्स्ट-आधारित एप थ्रेड ऐप लॉन्च होने के साथ ही कानूनी विवादों में घिर गया है। इसके प्रतिद्वंद्वी ट्विटर ने मुकदमे की धमकी दी है। इसने थ्रेड्स पर उसे कॉपी करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है, गुरुवार को लॉन्च होने के बाद से ही यह एप लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी तक करीब 3 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। थ्रेड्स एप ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर द्वारा एप पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है।

दरअसल, ट्विटर ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स की पोस्ट संख्या निर्धारित की थी और अब कंपनी ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के ट्वीटडेक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मस्क के इन फैसलों का काफी विरोध भी किया जा रहा है और यूजर्स ट्विटर का अल्टरनेटिव भी तलाश रहे हैं। ऐसे में मेटा के नए एप को लॉन्च करना फायदे का सौदा हो सकता है।

अब थ्रेड ऐप को लेकर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उनके वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी दी है।

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के राजदूत सहित कई सांसदों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों द्वारा आगजनी की घटना की निंदा की है। मिशिगन 13वें जिले, जॉर्जिया के 6वें कांग्रेस जिले और पेंसिल्वेनिया के पहले कांग्रेस जिले से क्रमशः श्री थानेदार, रिच मैककॉर्मिक और ब्रियन फिट्पेरिक ने खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आतंक पर अपना गुस्सा जताया।

सांसदों ने कहा- हिंसा बिल्कुल स्वीकार्य नहीं

दरअसल, रविवार दो जुलाई की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच कुछ खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी थी। आग तेजी से वाणिज्य दूतावास में फैलने लगी। हालांकि, तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख