ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

यरुशलम: इजराइल पर गाजा की तरफ से रॉकेट दागने की बात सामने आ रही है। मिल रही सूचना के अनुसार गाजा की तरफ से इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास के कई चरमपंथियों के इजराइल में घुसने की भी खबर सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हमास चरमपंथियों के इजराइल में दाखिल होने की पुष्टि किसी ने अभी तक नहीं की है। गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि हम 'युद्ध के लिए तैयार' हैं। 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है और इसके लिए हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है- यह युद्ध है और हम जीतेंगे। हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी। गाजा की तरफ से इजराइल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं।

वैंकूवर: कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे। स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।

कनाडा पुलिस ने बयान में कहा, 'घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है और इलाके में लोगों के हताहत होने या किसी जोखिम की कोई सूचना नहीं है। ये हादसा दो इंजन वाले छोटे विमान में हुआ है। जिसका नाम पाइपर पीए-34 सेनेका है।' रिपोर्ट के मुताबिक, पाइपर पीए-34 1972 में बनाया गया था और 2019 में रजिस्टर किया गया था।

वाशिंगटन: अमेरिकी उद्यमी और रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा है कि पुतिन बुरे हैं इसका मतलब ये नहीं कि यूक्रेन अच्छा है। उन्होंने कथित तौर पर 11 विपक्षी दलों पर प्रतिबंध लगाने और मीडिया को राज्य प्रसारक के रूप में मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की आलोचना की है और यूक्रेन पर "भ्रष्टाचार में खराब रिकॉर्ड" रखने का आरोप लगाया है।

'इराक और अफगानिस्तान जैसी गलतियां से बचना चाहिए'

उन्होंने एक्स पर लिखा, "तथ्य ये है कि पुतिन बुरे हैं, लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि यूक्रेन अच्छा है। रिपब्लिकन पार्टी के युद्ध समर्थक भी बाइडेन की तरह ही झूठ को बेच रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जेलेंस्की ने 11 विपक्षी दलों पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा देश के सभी टीवी चैनल को सरकारी चैनल में तब्दील कर दिया है। यूक्रेन ने धमकी दी है कि वह तब तक देश में चुनाव नहीं कराएगा जब तक अमेरिका पैसा नहीं देगा।"

टोरंटो: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद के बीच भारत में काम कर रहे अपने ज्यादातर राजनयिकों को कुआलालम्पुर या सिंगापुर भेज दिया है। भारत ने कनाडा को नई दिल्ली में काम कर रहे अपने राजनयिकों की संख्या घटाने के लिए 10 अक्टूबर की समयसीमा दी है, जिसके बाद कनाडा ने यह कदम उठाया है।

कनाडा के एक निजी टेलीविजन नेटवर्क ‘सीटीवी न्यूज' की यह रिपोर्ट तब आयी है, जब भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में कनाडा से अपने दूतावासों में काम कर रहे कई राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कहा था।

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून में हुई हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया है।

भारत ने आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया और इस मामले को लेकर भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित करने के बदले में कनाडाई राजनयिक को यहां से निष्कासित कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख