गाजा: इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत आतंकवादी संगठन ने रविवार को बंधकों के तीसरे जत्थे को रिहा कर दिया। छोड़े गए बंधकों में 14 इजरालियों सहित 17 लोगों के तीसरे जत्थे को रिहा कर दिया और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया। दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी का दौरा किया। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
हमास ने किया बंधकों के तीसरे जत्थे को रिहा
दरअसल, इजरायल और हमास के बीच चार दिनों तक युद्धविराम पर समझौता हुआ है। इसके तहत ही हमास इजरायली बंधकों को रिहा कर रहा है। इसी क्रम उसने बंधकों के तीसरे जत्थे को रिहा किया है। इसमें 14 इजरायलियों सहित 17 लोग शामिल हैं। वहीं, रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने रविवार देर रात बंधकों को गाजा से बाहर स्थानांतरित कर दिया। मुक्त किए गए कुछ बंधकों को सीधे इजरायल को सौंप दिया गया, जबकि अन्य मिस्र के रास्ते भेजे गए।
बेंजामिन नेतन्याहू ने किया गाजा पट्टी का दौरा
वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी का दौरा किया है। यहां उन्होंने कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा ब्रीफिंग प्राप्त की। साथ ही एक सुरंग का दौरा किया। इस सुरंग के बारे में हाल ही में खुलासा हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम ये जंग जीत तक जारी रखेंगे। हमें कोई नहीं रोक सकता।
इजरायल और हमास ने चार दिनों तक युद्धविराम का समझौता किया है लेकिन इसके टूटने का खतरा बन रहा है। दरअसल, हमास का आरोप है कि समझौते के तहत सहायता सामग्री से भरे 340 ट्रकों में से सिर्फ 65 ट्रकों को गाजा में दाखिल होने की मंजूरी दी गई है। हमास का आरोप है कि यह तय संख्या से आधे से भी कम है। वहीं, इस्राइल का कहना है कि गाजा में राहत सामग्री का वितरण संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने पुष्टि की है कि राहत सामग्री से भरे 61 ट्रक शनिवार को गाजा पहुंच गए हैं।