ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वॉशिंगटन: अमेरिका के ब्रुकलिन शहर के सबवे स्‍टेशन पर कई लोगों को गोली मार दी गई। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना से स्‍टेशन पर सनसनी फैल गई। प्रशासन की ओर से कहा गया कि न्‍यूयॉर्क सिटी के इस सबवे स्‍टेशन पर गोलीबारी की घटना में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं। न्‍यूयॉर्क पुलिस के प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया, "8:27 बजे पुलिस को एक शख्‍स का कॉल आया, जिसने सबवे पर गोली मारे जाने के बारे में जानकारी दी।" स्‍थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि हमलावर के अभी भी क्षेत्र में सक्रिय होने की संदेह है। ट्रेनों को रोक दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के स्‍थान पर विस्‍फोटक बरामद हुआ है।

लोगों की ओर से ट्वीट की गई तस्‍वीरों में यात्रियों के कपड़ों को खून से लथपथ दिखाया गया है, वे मेट्रो में पीठ के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ अन्‍य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के स्‍थान पर विस्‍फोटक भी पाया गया। घटना सुबह के व्‍यस्‍ततम समय की है। न्‍यूयॉर्क पुलिस डिपोटमेंट ने ट्वीट करके लोगों से कहा है, "जांच के कारण ब्रुकलिन में 36वें स्‍ट्रीट और 4 एवेन्‍यू क्षेत्र में जाने से बचें।"

एक ट्विटर यूजर ने सबवे का वीडियो ट्वीट किया है जहां गोलीबारी हुई। वीडियो में धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है, वहां कुछ जलता हुआ नजर आ रहा है।

प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह आतंकी हमला था या नहीं। सोशल मीडिया पर आए कुछ फोटो में ब्रुकलिन सबवे में मेट्रो कोच के फर्श पर खून देखा जा सकता है। कई ट्विटर यूजर्स ने आशंका जताई है कि यह आतंकी हमला हो सकता है। एनवाई1 के अनुसार, संदिग्‍ध ने कंस्‍ट्रशन वर्कर की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और गैस मास्‍क लगा रखा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख