ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: कोरोना लॉकडाउन के दौरान पार्टी आयोजित करना ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसान और उनके भारतीय मूल के वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक को भारी पड़ा है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, इस पार्टी के लिए इन दोनों पर जुर्माना लगाया जाएगा.डाउनिंग स्‍ट्रीट की प्रवक्‍ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, "पीएम और वित्त मंत्री को आज सूचना मिली है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस उन्‍हें जुर्माना नोटिस जारी करने जा रही है।" इन दोनों नेताओं पर कोविड लॉकडाउन नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा था। इस पूरे मामले को पार्टीगेट स्‍कैंडल का नाम मिला था।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान अपने डाउनिंग हाउस आवास के गार्डन में पार्टी की खबरों के बाद पीएम बोरिस जॉनसन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बाद में जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इसके लिए माफी मांगी थी।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में आयोजित पार्टी के लिए ईमेल से भेजे गये निमंत्रण-पत्र के मीडिया में आने के बाद से जॉनसन पर विपक्षी लेबर पार्टी के साथ ही उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य का भी काफी दबाव था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख