कीव: यूक्रेनी सेना ने रूस की सीमा से लगते उत्तर-पूर्व के पूरे सूमी इलाके को नियंत्रण में ले लिया है। हालांकि यहां के गवर्नर ने नागरिकों को यहां अभी ना लौटने की चेतावनी दी क्योंकि यहां से लैंड माइन्स को साफ किया जा रहा है। सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दिमित्रो झीवेत्सीने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा, "इस इलाके को दुश्मनों से मुक्त करा लिया गया है।" साथ ही उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अभी सुरक्षित नहीं है और कई इलाकों में लैंड माइन लगीं हैं और अभी तक इन्हें हटाया नहीं जा सका है।
सूमी में फंसे भारतीय छात्रों ने भी यही जानकारी दी थी कि वो अपने आप बाहर इसीलिए नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि इस इलाके में लैंड माइन्स बिछी हुई हैं। सूमी क्षेत्र के गवर्नर दिमित्रो झीवेत्सीने ने इससे पहले 3 अप्रेल को जानकारी दी थी कि इलाके से रूसी सेना लौटने लगी है और वो अपने साथ अपने उपकरण भी ले जा रहे हैं।