ताज़ा खबरें

वैलेटा: फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोपीय संघ पर बनाए जा रहे दबाव को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए इसकी आलोचना की। माल्टा में यूरोपीस संघ के एक शिखर सम्मेलन में ओलांद ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से दिए गए कुछ बयान अस्वीकार्य होना चाहिए। यूरोपीय संघ पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘कौन जानता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति क्या चाहते हैं, खासकर अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ के लिए क्या चाहते हैं तथा खचरें को साझा वहन करने पर वह क्या चाहते हैं जिसे उन्होंने बोझ करार दिया है।’ जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन के साथ यूरोपीय संघ के निपटने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि यूरोप अपनी खुद की योजनाओं के साथ आगे बढ़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख