ताज़ा खबरें

तेहरान: ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप प्रशासन की ओर से सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के लिए आव्रजन एवं वीजा प्रक्रिया को निलंबित करने का कार्यकारी आदेश जारी किए जाने को लेकर अमेरिका पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राजनीति में आया नया व्यक्ति (न्यूकमर) करार दिया है। रूहानी ने कहा, ‘एक अलग दुनिया में रहने वाले व्यक्ति ने अब सियासत की दुनिया में कदम रखा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सिर्फ अपने देश को नहीं, बल्कि अन्य देशों को भी नुकसान पहुंचाएंगे। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने जिन सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका आने से रोकने का फैसला किया है उनमें ईरान भी शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख