ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

वाशिंगटन: आव्रजन नीतियों में बदलाव करने और मैक्सिको से लगती अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद योजना के बीच एक नये सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि राष्ट्रपति के तौर पर पहले हफ्ते का उनका कामकाज बस 36 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं को पसंद आया है। अमेरिकी अखबार पोलिटिको ने खबर दी है कि क्विन्निपियाक विश्वविद्यालय ने शुक्रवार से लेकर बुधवार तक ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर उनके कामकाज पर सर्वेक्षण कराया जिससे पता चलता है कि 44 फीसदी लोगों को उनका कामकाज पसंद नहीं आया। कल जारी इस सर्वेक्षण में 19 फीसदी लोग अनिर्णय की दशा में नजर आए। यह नया आंकड़ा ऐसे वक्त में आया है जब पिछले ही हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को गैलप द्वारा कराए गए ऐसे सर्वेक्षण में पता चला था कि व्हाइट हाउस में ट्रंप के शुरूआती दिनों की रेटिंग आधुनिक दौर में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिली रेटिंग में सबसे कम है। नवीनतम सर्वेक्षण में बस चार फीसदी डेमोक्रेट ने ट्रंप के कामकाज को पसंद किया जबकि 77 फीसदी डेमोक्रेट ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। बहरहाल, रिपब्लिकनों में उनका जादू कायम है।

81 फीसदी रिपब्लिकन उनके कामकाज को पसंद करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख