लॉस एंजिलिस: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके रियलिटी टेलीविजन शो ‘द एप्रेंटिस’ की प्रतिभागी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रतिभागी ने पहले ट्रंप पर यौन दुराचार का भी आरोप लगाया था। समर जेरो ने कल दायर किए गए मुकदमे में दावा किया है कि शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप ने उनके आरोपों का जबाव देते हुए झूठ बोला था। समर का आरोप था कि ट्रंप ने उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें चूमने और जबरदस्ती छूने का प्रयास किया। मुकदमे में कहा गया है कि ट्रंप ने समर के बारे में झूठे बयान देकर उनकी बदनामी की। ट्रंप पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई महिलाओं ने यौन दुराचार का आरोप लगाया था। वहीं ट्रंप ने आरापों से इंकार करते हुए महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कराने की शपथ ली थी। पेन्सिलवेनिया में एक रैली के दौरान अक्तूबर में ट्रंप ने कहा था, ‘‘चुनाव के बाद झूठ बोलने वाली इन सभी महिलाओं पर मुकदमा दर्ज होगा।’’ लेकिन ट्रंप ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
समर की अटॉर्नी ग्लोरिया अलरेड ने कहा कि उनके मुव्विकल ने फैसला किया था कि अगर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति उन पर मुकदमा नहीं करेंगे तो वह उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करेगी लेकिन ट्रंप की ओर से कथित व्यवहार के लिए कोई भी पछतावा नहीं जताने और इस पर पर्दा डालने के लिए और अधिक झूठ बोलने पर उनकी मुवक्किल का मन बदल गया।