ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन में बना दुनिया का सबसे ऊंचा पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है। पहाड़ी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के दो प्रांतों को जोड़ने वाले इस पुल के कारण अब यात्रा में पहले के मुकाबले महज एक तिहाई वक्त लगेगा। गुईझोउ के प्रांतीय परिवहन विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, बेईपानजिआग पुल नदी से 565 मीटर (1,854 फुट) की ऊंचाई पर बना हुआ है। यह दो पहाड़ी प्रांतों युन्नान और गुईझोउ को जोड़ता है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, गुरुवार को पुल खुलने के बाद दुआन नामक एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पहले युन्नान के शुआवेई से गुईझोउ के शुईचेंग तक जाने में चार घंटे से ज्यादा वक्त लगता था, लेकिन अब करीब एक घंटा समय लगता है। ड्राइवर ने कहा कि दो जगहों के बीच यात्रा करने वालों के लिए यह बहुत सुविधाजनक है। स्थानीय अखबार ‘गुईझोउ डेली’ की खबर के अनुसार, 1,341 मीटर लंबे इस पुल को बनाने में एक अरब युआन से ज्यादा (14.4 करोड़ डॉलर) का खर्च आया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख