भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को लगी भयावह आग की घटना को लेकर आलोचनाओं से घिरे ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया, वहीं विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहा। अस्पताल में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘श्रीमान अतनु सव्यसाची नायक ने अपना त्यागपत्र मुझे भेजा है। उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल को भेज दिया है।’ सूचना और जनसंपर्क विभाग का प्रभार भी संभाल रहे नायक ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पुलिस ने मामले में गिरफ्तार सम अस्पताल के मालिक मनोज रंजन नायक से पूछताछ शुरू की है। मनोज नायक को कल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने आज उन्हें दो दिन की रिमांड पर लिया। सूत्रों ने कहा कि पुलिस द्वारा मनोज रंजन नायक से पूछताछ शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही मंत्री का इस्तीफा आया है। विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री पर सम अस्पताल के मालिक को बचाने का आरोप लगाया था। विपक्षी दलों ने यह आरोप भी लगाया कि मनोज नायक के स्वामित्व वाले शिक्षा ओ अनुसंधान संस्थान में अतनु की पत्नी कर्मचारी हैं।
आरोप है कि मनोज नायक से मंत्री की करीबी की वजह से खुरदा के कलेक्टर निरंजन साहू और चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पी सी महापात्र ने सम अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। मनोज नायक भी मंत्री की तरह केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले हैं।