ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

बरहमपुर: ओड़िशा सरकार ने राज्य के 14 जिलों में आज (मंगलवार) 100 आदर्श विद्यालय और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए। इन आदर्श विद्यालयों के छात्रों को राज्य सरकार संचालित दूसरे स्कूलों की तरह निशुल्क शिक्षा एवं मिड डे मील, निशुल्क यूनिफॉर्म और पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सासन अम्बागांव में एक समारोह में लोगों को ये विद्यालय समर्पित किए। यह जगह यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद हैं कि ये विद्यालय ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। छात्रों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें गांवों के इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओड़िशा के हर ब्लॉक में एक आदर्श विद्यालय की स्थापना करने का फैसला किया है और पहले चरण में यहां के गंजाम जिले सहित 14 पिछड़े जिलों में 100 विद्यालय स्थापित किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख