रामपुर: सपा सांसद मोहम्मद आजम खां की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे, लूटपाट, डकैती समेत तमाम संगीन धाराओं में दर्ज 40 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आजम खां की पत्नी एवं शहर विधायक तजीन फातिमा, बेटा अब्दुल्ला आजम समेत जौहर ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। बीते वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान से ही आजम खां के खिलाफ मुकदमेबाजी शुरू हो गई थी।
लेकिन, बीते वर्ष जुलाई माह में उनके खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जबरन जमीनें कब्जाने के 27 मुकदमे अजीमनगर थाने में दर्ज कराए गए थे, जबकि यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमे हुए थे। कुछ मुकदमे गंज कोतवाली में भी दर्ज कराए गए थे। पुलिस ऐसे 50 मुकदमों में विवेचना कर रही थी। अब जब 40 मुकदमों में विवेचना पूरी हो गई तो पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आजम खां की पत्नी, बेटा और जौहर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को आरोपी बनाया गया है।
मालूम हो कि आचार संहिता उलंघन समेत तीस मुकदमों में पहले ही आरोप पत्र पुलिस दाखिल कर चुकी है, जबकि दस मुकदमे अभी विवेचनाधीन हैं।
रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा, आजम खां से जुड़े 40 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की गई है। कई मुकदमे ऐसे थे जिनमें इनकी पत्नी और बेटा नामजद नहीं थे, लेकिन जौहर विवि और यतीमखाना प्रकरण दोनों ही जौहर ट्रस्ट से जुड़े होने के चलते ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्य आरोपी बनाए गए हैं।