ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

गोरखपुर: मोदी सरकार ने आज (26 मई) तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर भाजपा जगह जगह कार्यक्रम कर रही है। यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोदी के नाम के कसीदे पढ़े और गोरखपुर की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पहली बार ऐसा लगा कि देश में जनता की सरकार आई है। पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि तीन साल का कार्यकाल सफल रहा। उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य मिलकर यूपी के विकास के लिए काम किया है। 2022 तक देश में एक भी गरीब नहीं बचेगा। मोदी की कई परियोजनाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, कोई भी सरकार गरीबों के लिए इतनी योजना लेकर नहीं आई है। योगी ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का किसी तरह का आरोप नहीं लगा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जातियों के विकास के लिए काम किया है। सीएम ने कहा, गोरखपुर में एम्स का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही गैस पाइप लाइन गोरखपुर तक आ जाएगी। गन्ना किसानों को 22 हजार करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। गोरखपुर को सुंदर बनाने का प्रयास हो रहा है। योगी ने ऐलान किया, प्रदेश में अगले तीन साल में गरीबों के लिए 27 लाख आवास बनेंगे। 5 लाख आवासों की श्रृंखला इसी महीने शुरू होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। दो महीने में उनका ये चौथा दौरा है।

कल इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण अभियान के आगाज के बाद आज सुबह उनकी दिनचर्या 3 बजे ही शुरू हो गई। सबसे पहले उन्होंने नियमित रूप से गाय को चारा खिलाया और फिर गोरखनाथ मंदिर गए। भगवान गोरखनाथ की पूजा अर्चना के बाद सुबह की शुरुआत हुई। 40 मिनट मंदिर में बिताने के बाद वे बाहर निकले और जनता दरबार से मुखातिब हुए। सीएम बनने के बाद आज पहली बार वाराणसी का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ। कल वे आजमगढ़ गए थे। आज रात को वे वाराणसी में होंगे और रात्रि भोजन कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख