ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

उन्नाव: यूपी में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा टल गया। उन्नाव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन मुंबई से लखनऊ आ रही थी। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ यात्री जान बचाने को चलती ट्रेन से कूद गए। ट्रेन डेरेलमेन्ट की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब उन्नाव स्टेशन के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गईं। हादसा होता देख कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे। अभी तक घायलों की कोई सूचना नहीं मिली है।

मौके पर रेलवे की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख